खरसावां मॉडल स्कूल के शतप्रतिशत मतदान करने के लिए विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर विद्यार्थियों ने मतदान का दिया संदेश,
Rangoli competition-खरसावां मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से मतदाता कार्यक्रम जागरूकता के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12वीं के प्रीति मुखी एण्ड ग्रुप को प्रथम, 7वीं के आफिया मेहर जबीं एण्ड ग्रुप को द्वितीय एवं श्वेता साहु और रतनी नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सविता नायक, पतली बानरा, यमुना सोय, देव प्रकाश हेम्ब्रम, मनसा हेम्ब्रम, अनीता सोय, रोशनी मुण्डा, प्रिया पूर्ति आदि ने विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वीप द्वारा संचालित कार्यक्रम को रंगोली में रंग भरकर मतदाताओं को जागरूक करने का सराहनीय प्रदर्शन किया।
इस मौके पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र की जीवंतता बनाए रखने के लिए भयमुक्त होकर मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वह अपने घर तथा पड़ोस में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता फैलाएं। निर्णायक मंडल की सदस्य शिक्षक जीडी महन्त ने कहा कि रचनात्मकता से अभिव्यक्ति का विकास होता है। विद्यालय के सभी प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली में रंग भरकर अपना विशिष्ट प्रदर्शन करने का काम किया है इसके लिए सभी प्रतिभागी काबिले तारीफ है। एक जिम्मेदार नागरिक तथा भविष्य का मतदाता होने के कारण विद्यार्थियों का कर्तव्य बनता है स्वयं जागरूक होकर परिवार का अन्य सदस्यों को भी जागरूक करें। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव जागरूकता के प्रति विद्यार्थियों का सफल कार्यक्रम को देखते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रभारी प्रधानाध्यापिका बासुमति मिश्रा, शिक्षिका शशिवाला बागे, शिक्षक जीडी महन्त, चंदन कुमार महतो, प्रियतम सिंह, पुष्पा महतो, सुनीता महतो आदि ने सभी को धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।