खरसावां के गोढपुर में 8 फरवरी को कलश यात्रा के साथ होगा शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा
kharsawan खरसावां प्रखंड अंतर्गत गोढपुर में आगामी 8 फरवरी को नवनिर्मित शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। उक्त जानकारी सत्यनारायण अग्रवाल एवं गोढपुर वासियों ने दी। श्री अग्रवाल ने बताया कि आगामी 8 फरवरी सुबह 8‐11 बजे खरसावां के गांढपुर स्थित राजा तलाब से पारंपरिक तरीके से कलश यात्रा निकाली जाएगी। राजा तलाब से मंदिर तक श्रद्धालु कलश में जल लेकर आएंगे। जबकि आगामी 9 फरवरी को प्रात 10 बजे नगर भ्रमण होगा। जबकि आगामी 10 फरवरी को प्रात 9 बजे से पूरे विधि विधान के तहत शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होगा। वही दोपहर 2 बजे महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।